सहरसा :- जिला प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र में लगने वाले महाजाम को लेकर निर्धारित किए। समयानुसार शुक्रवार को सदर एसडीपीओ एवम् एसडीओ के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस के दौरान डीबी रोड, शंकर चौक, दहलान चौंक, महावीर चौंक सब्जी मंडी, चांदनी चौक, से अतिक्रमण हटाया गया।
साथ में वाहन जांच भी किया गया। जिससे वाहन चालकों के बीच हडकंप की स्थिति होगया। जांच के दौरान लगभग दस हजार जुर्माना की राशि की वसूली की गई।आए दिन जाम से होने वाले परेशानियों से निजात को लेकर सदर एसडीओ शंभूनाथ झा ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को सप्ताह में दो दिन अतिक्रमणकारियो पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। बुधवार एवं शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने का निर्देश दिया ।
अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दंडाधिकारी बनाया गया था। श्री झा ने कहा कि प्रायः देखा जाता है कि थाना चौक से शंकर चौक होते हुए , चांदनी चौक, पूरब बाजार, दहलान चौक, कपड़ा पट्टी होते हुए मारूफगंज जाने वाली सड़क में व्यवसायियों एवं फुटकर विक्रेताओं के द्वारा अपनी दुकान के आगे सामानों को रखकर सड़क अतिक्रमण कर लिया जाता है। छोटी-बड़ी वाहनों के आवागमन एवं चिकित्सीय उपचार के लिए आने जाने वाले बीमार व्यक्तियों एवं आम व्यक्तियों को पैदल चलना भी परेशानी हो जाता है।
इसे देखते हुए निर्देश दिया गया है कि कार्यों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसकी सतत निगरानी आवश्यक है। पुनः व्यवसायियों एवं फुटकर विक्रेताओं द्वारा अपने दुकान के आगे सामान रखकर यातायात बाधित किया जा रहा है ।वैसे व्यवसायि पर विरुद्ध सख्त एवं कानूनी कार्रवाई किया जाना आवश्यक हो गया है। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद प्रभात रंजन ने बताया कि अतिक्रमणकारियों से साढे 26 हजार जुर्माना की राशि वसूल की गई है।
साथ ही अतिक्रमण नही करने की हिदायत दी गई है। दुबारा अतिक्रमण करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई के साथ दोगुना जुर्माना की राशि वसूल की जायेगी।उन्होंने मुक्त करने में थानाध्यक्ष राजमणि एवं यातायात प्रभारी नागेंद्र राम सहित बडी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।
Leave a Reply