वही चोर जब दूसरे घर में प्रवेश करने के लिए चाहा तो दूसरे घर में प्रवेश नहीं कर सका, लेकिन बास के सिरीह के सहारे अल्बेस्टर हटाकर घर में प्रवेश कर चोरी कर ली। उक्त व्यक्ति के घर में सिर्फ उनका मुंशी चन्दकिशोर महंतों रह रहे थे।
उक्त व्यक्ति बीते शुक्रवार को मां जी स्थान दूध चढ़ाने के लिए गया था,घर वापस लौटने के दौरान उक्त व्यक्ति अपने घर में ही सो गया। जिस कारण सुना साना पाकर चोरों ने घर में चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़िता के मुंशी चंद्र किशोर महतो ने बताया कि मेरे मालिक बीते बुधवार को सोनपुर अपने रिश्तेदार के यहां गया था, घर में नहीं रहने के कारण सुना साना होने के कारण घर में चोरी की घटना घटी। वही चोरी की खबर स्थानीय ग्रामीणों ने थाना अध्यक्ष को दिया। वही थाना अध्यक्ष सूचना पाते ही अपने अधीनस्थ कर्मी ए एस आई मनीर हुसैन को उक्त स्थल पर भेज कर जांच करवाएं। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि उक्त व्यक्ति के घर में चोरी की घटना घटी है।
Leave a Reply