सुभाष राम / रिपोर्टर ।
सहरसा पतरघट में ओपी में नवपदस्थापित के रूप में ओपी अध्यक्ष ज्ञानेंद्र अमरेंद्र ने पदभार संभाले ख्यातिलब्ध ने आज पतरघट ओपी के नये अध्यक्ष के रूप में अपना योगदान दिया।आज पतरघट पहुंच कर सभी तरह की निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शराब कारोबारी एवं अपराधियों पर पूर्ण रूपेण नकल कसना
बोले कि अपराध नियंत्रण व शराब बंदी पर मेरा पहली प्राथमिकता रहेगा।
इसके लिये समन्वय स्थापित कर पुलिस गस्ती पेट्रोलिंग व निरीक्षण निरंतर चलते रहेंगे साथ ही शराब बंदी जो एक प्राथमिकता है। उसपर फोकस ज्यादा रहेगा जिससे पूर्ण शराबबंदी लागू किया जा सके । उसे और गतिशील किया जायेगा जिससे ऐसे विवादों को नियंत्रित किया जा सके।
पतरघट की सूचना मात्र से ही अपराधियों में ख़ौफ़ व्याप्त है और अब देखना लाजिमी होगा कि अपराध व अपराधियों के क्रियाकलाप को संतुलन में आना होगा। वही पतरघट के आम पब्लिक को में खुशी का माहौल देखने को मिला हालांकि अब देखना यह है नई ओपी अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र अमरेन्द्र अपना क्या कर्तव्य निभाते हैं
वही पतरघट के जनता ने पूर्व ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार को बधाई देते हुए बताया ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार का भी बहुत-बहुत बधाई हो उनका भी कार्यकाल बहुत अच्छा रहा और नए ओपी अध्यक्ष के रूप ज्ञानेन्द्र अमरेन्द आए हैं उनका पतरघट की जनता की ओर से लाख-लाख बधाई
Leave a Reply