मुर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद को ले 30 वर्षीय युवक को मारी गोली।

सुभाष राम  रिपोर्टर ।
 सहरसा : देर रात सदर थाना क्षेत्र के अशोक सिनेमा रोड गांधी पथ काली मंदिर के समीप सरस्वती पुजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी बात को ले हुई कहासुनी के कारण 30 वर्षीय युवक को गोली मारकर जख्मी करने का मामला सामने आया है।

मामले की जानकारी देते हुए गाँधी पथ वार्ड नं – 08 निवासी जख्मी बिट्टू ने बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया था। बुधवार की संध्या अपने दोस्तों के साथ मूर्ति का विर्सजन करने जा रहा था। मूर्ति विसर्जन के दौरान गाँधी पथ वार्ड नं – 07 निवासी मिलन दास से उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद रात करीब नौ बजे वो अपने घर जा रहा था।

इसी दौरान वो जैसे ही अशोक सिनेमा रोड स्थित काली मंदिर के पास पहुंचा कि स्थानीय गाँधी पथ वार्ड नं – 07 निवासी मौसम दास और छोटू दास मिला। जिसके बाद छोटू ने उसे पकड़ लिया और मौसम ने कमर में रखे पिस्टल निकालकर गोली चला दी, जिसके बाद वो जख्मी हो गया। वहीं गोली उसके बांह और छाती में लगी है।

जिसके बाद स्थानीय 2-3 युवकों ने अपने साहस का परिचय देते हुए आनन-फानन में उसे स्थानीय  निजी नर्सिंग होम में पहुंचाया, जहां उसकी इलाज चल रहा है। फिलहाल डॉ० ने उसकी स्थिति गंभीर बताई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष राजमणि, एसआई मजबुद्दीन अहमद, नकुल पासवान सहित अन्य नर्सिंग होम पहुंच मामले की तफ़्तीश में जुट गए।

वहीं सूचना पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सन्तोष कुमार ने नर्सिंग होम पहुंचकर जख्मी का हाल जाना और मामले की छानबीन में जुट गए। हालांकि मौके पर पहुँचे  SDPO मौजूद मीडियाकर्मी के कैमरे से नजर बचाते नजर आए और घटना के बावत कुछ भी बताने से इनकार किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *