कुख्यात अपराधी को 14 जिंदा कारतूस एवं दो देसी कट्टा एक ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार।

राजकमल  कुमार / रिपोर्टर ।
खगड़िया :- बीते सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर कोसी दियारा क्षेत्र के कुख्यात अपराधी को 14 जिंदा कारतूस एवं दो देसी कट्टा, एक ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। उक्त अपराधी पुलिस के नजर से करीब 2 वर्षों से फरार चल रहे थे। उसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सिर दर्दी बना हुआ था। लेकिन बेलदौर पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर बीते मंगलवार को बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी गांव से सटे जमीन दारी बांध पर से दो कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया।

मालूम हो कि बेलदौर थाना कांड संख्या के मुख्य आरोपी मानसी थाना क्षेत्र के राज धाम गांव निवासी तारिणी यादव के पुत्र सुभाष यादव एव रामशरण यादव को गुप्त सूचना के आधार पर दो देसी कट्टा, एक ऑटोमेटिक पिस्टल एवं 14 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी। मालूम हो कि कोसी दियारा क्षेत्र के सुभाष यादव के आतंक से चौथम थाना क्षेत्र, मानसी थाना क्षेत्र एवं बेलदौर थाना क्षेत्र के ग्रामीण उसके आतंक से भयभीत रहते थे। उनकी गिरफ्तारी होने से कोशि दियरा क्षेत्र में ग्रामीणों में खुशी की माहौल उम्र पड़ी।

इस संबंध में बेलदौर थाना अध्यक्ष ने बताया कि कुख्यात अपराधी सुभाष यादव पुलिस के नजर से छुप छुप कर दियारा क्षेत्र में रह कर बड़े-बड़े घटना के अंजाम देता दिया करते थे। जिसको लेकर बेलदौर पुलिस को उसका गिरफ्तारी करना सिर दर्दी बन हुआ था। आगे उन्होंने बताया कि सुभाष यादव के ऊपर 24-5-19 , कांड संख्या 92/19 आर्म्स एक्ट का अभियुक्त बताया जा रहा है, वही 8, 5 ,19 को 69/19 में मामला दर्ज किया गया था।

उस पर करीब 1 दर्जन से अधिक खगरिया जिले के विभिन्न विभिन्न थानों में मामला दर्ज है। वही उनके साथ में सहयोगी आरोपी रामशरण यादव का अपराधिक इतिहास मानसी थाना कांड संख्या 65/17 दिनांक 24,3 ,17 को आर्म्स एक्ट का मुदा ले रह चुके तब से उक्त व्यक्ति फरार चल रहे थे।

छापामारी दल में बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव, एसआई पंकज प्रकाश, महानंद चौधरी, कौशल मिश्रा, एएसआई कृष्ण कुमार सिंह, मोहम्मद मनीर समेत पुलिस बल मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *