समस्तीपुर:- दलसिंहसराय नगर पंचायत के 14 वार्ड पार्षदों में से 8 वार्ड पार्षदों द्वारा नगर पंचायत के मुख्य वार्ड पार्षद राजेश पासवान एवं उप मुख्य पार्षद चंदन प्रसाद के विरुद्ध लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज कड़ी प्रशासनिक चौकसी के बीच दलसिंहसराय नगरपंचायत कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई ।जिसपर चर्चा के उपरांत मतदान कराया गया।
इस संदर्भ में नगर पंचायत के कार्यपालक राजेश रंजन ने बताया कि कि लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव के लेकर आज बैठक आयोजित की गई थी।जिसपर चर्चा के उपरांत मतदान कराया गया है। जिसमें मुख्य पार्षद के पक्ष में 7 मत पड़े जबकि उप मुख्य पार्षद के पक्ष में 6 मत पड़े। इस तरह अविश्वास प्रस्ताव पारित नही हो पाया जिसे खारिज कर दिया गया ।
नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश पासवान एवं उप मुख्य पार्षद चंदन प्रसाद अपने पद पर बने रहेंगे। वही मौके पर डीसीएलआर आदित्य कुमार पीयूष , सीओ अमरनाथ चौधरी, थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी काफी चौकस दिखे।
Leave a Reply