नल जल योजना में मची लूट खसोट, योजना का पैसा हो रहा है बंदर बांट ।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

प्रखंड क्षेत्र में नल जल योजना लूट का सूट और खाऊ कमाऊ योजना बन कर रह गई है। वही वार्ड क्रियान्वयन समिति और मुखिया मैं हमेशा राशि बंदरबांट को लेकर ताना तानी चलती रहती है। वही प्रखंड क्षेत्र में कुछ पंचायत के वार्डों को छोड़कर अब तक नल जल धरातल पर नहीं दिख रही है। जिससे वार्ड वासियों को शुद्ध पेयजल का लाभ नहीं मिल पा रहा है, ऐसा ही वाक्या बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 14 तिरासी का है।

जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वही सरकार नल जल योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अनेक प्रकार के योजनाएं लागू की है। लेकिन निचले छैत्रिय ठेकेदारों के द्वारा जल नल योजना को लूट खसोट का जरिया बना लिया है। इस संबंध में कंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 14 के वार्ड सदस्य जवाहर सिंह, ग्रामीण मंटू सिंह, कपिल देव सिंह, भोपल सिंह, निरंजन सिंह, नागौ सिंह, जयराम सिंह समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नंबर 14 में करीब 1 वर्ष पूर्व पानी टंकी बनकर तैयार हो चुका, लेकिन उक्त पानी टंकी से 1 दिन भी ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल नसीब नहीं हो सका।

जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं वार्ड नंबर 21 बेलदौर पंचायत में गड्ढे खोदकर कार्य एजेंसी फरार हो चुके हैं, छोटे-छोटे बच्चे उक्त गड्ढे में गिर जाने के बाद काफी परेशानी होती है। यदि उक्त वार्ड के ग्रामीण कार्य एजेंसी को कार्य करने के लिए कहते हैं तो कहता है कि अभी उक्त स्थल पर कार्य नहीं हो सकेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *