बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कंजरी पंचायत के कंजरी पश्चिम पार में भागवत कथाओं को लेकर 131 कुमारी कन्याओं के द्वारा कलश सोभा यात्रा निकाली गई। मालूम हो कि कंजरी पश्चिम पार में ठाकुर बारी में श्री श्री 108 बाबा धर्म के ठाकुर बारी में बने बाबा भोलेनाथ मंदिर में भोलेनाथ का प्राण प्रतिष्ठा कराकर शिवलिंग की स्थापना की जाएगी।
जिसको लेकर उक्त ग्रामीणों ने 131 कुमारी कन्याओं के द्वारा काली कोशी में मंत्रो उच्चारण कर जल भरकर कलश शोभायात्रा कोसी नदी से निकाली गई, जो कलश शोभायात्रा कंजरी पंचायत के गर्हामुशहरी, बलवा मुसहरी, इटहरी वासा होते हुए कलश शोभायात्रा अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचकर विराम लिया, जग के कार्यकर्ताओं के द्वारा कुमारी कन्याओं को मीठा शरबत का व्यवस्था हर एक चौक चौराहे पर किया गया था। मालूम हो कि बुधवार को 11 बजे उक्त मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की जाएगी।
वही उक्त मंदिर में 11 से लेकर 17 फरवरी तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। उक्त भागवत कथा में बाहर से मिथिलेश जी महाराज, टुनटुन जी महाराज के द्वारा भागवत कथा का भागवत पाठ किया जाएगा, उक्त भागवत कथा में अयोध्या से भागवत करने वाले भाग लिए हैं।
मौके पर मुखिया पचिया देवी, पूर्व पंसस इंदल यादव, सरपंच प्रतिनिधि चंदन चौधरी, पूर्व मुखिया कंजरी मानिक चौधरी, पवन यादव, मनोज यादव, चढ बढकर उक्त जग में भाग ले रहे थे। वही कलश शोभायात्रा में बबली कुमारी, सोनी कुमारी, मौसम कुमारी, निशा कुमारी, काजल कुमारी, समेत 131 कुमारी कन्या कलश शोभायात्रा में भाग लिया।
Leave a Reply