विद्यालय शिफ्ट करने के आदेश को लेकर ग्रामीणें में आक्रोश व्याप्त।

अत्यंत कुमार / रोसड़ा / रिपोर्टर ।

Samastipur :-   समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र के भिड़हा पूरब पंचायत के पुरानी भिड़हा स्थित प्राथमिक विद्यालय  चमार टोली  को मध्य विद्यालय भिरहा में शिफ्ट करने के आदेश को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

 

बताया जा रहा विद्यालय के नाम से भूमि है विद्यालय अलीबेस्टर का बना हुआ है विद्यालय का किचन रूम, शौचालय का पूर्ण व्यवस्था मौजूद है । विद्यालय में लगभग 200 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं वाबजूद  विद्यालय को शिफ्ट किया जा रहा है।
 सैकड़ों ग्रामीणों का बताना है कि   विद्यालय के शिक्षक एवं बीओ के मिली भगत से विद्यालय को जानबूझकर शिफ्ट किया जा रहा है।

अगर प्राथमिक चमार टोली को शिफ्टिंग से नही रोका गया तो  आंदोलन करेंगे, लोगों का ये भी कहना है जिस विद्यालय में शिफ्ट किया जा रहा है वह विद्यालय  SH 88  के उस पार हैं छोटे छोटे बच्चे हैं कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकता है इस लिए उस विद्यालय में बच्चे नही जायेगा पढ़ने के लिए।

पूर्व मुखिया लालटुन पासवान फोटो।

वही भिड़हा पूरब पंचायत के पूर्व मुखिया लालटुन पासवान का कहना है कि विद्यालय में सब कुछ ठीक से चल रहा है विद्यालय लगभग 17 वर्षो से चल रहा है विद्यालय के पास पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध हैं सरकारी योजना से विद्यालय का किचन रूम, शौचालय निर्माण किया गया विद्यालय में वर्तमान में एक शिक्षक दो  शिक्षिका हैं।

श्री पासवान ने बताया कि विद्यालय शिफ्ट रोकने के लिए  जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर, अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रोसड़ा को आवेदन दिया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *