राजकमल कुमार / खगड़िया /
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के माली पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष को भेजकर जल निकासी किए जाने की मांग की है। वही माली गांव के ग्रामीण जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता झलेंद्र कुमार यादव, अनमोल यादव, कौशल कुमार, शंभू यादव समेत दर्जनों किसानों ने माली पंचायत के फरेहबा,दिघिया,पिचकाही,षाशर, आदि बहयारों में बाढ़ एवं वर्षा का पानी फंसा हुआ है।
जिस कारण उक्त बाजार में रबी और खरीफ फसल नहीं हो पाता है। जिस कारण किसानों की आर्थिक परेशानी बढ़ जाती है। चुकी माली पंचायत के अधिकांश लोग खेती कर अपना जीवन गुजर-बसर करते हैं। खेतों में पानी फंसे रहने के कारण खेती नहीं होता है, लोगों के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
वही जिला प्रशासन से ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि उक्त बहियार में जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि उक्त बहियार में फसल बुवाई की जा सके।
Leave a Reply