पीएचसी में ऑपरेशन के दौरान 32 वर्षीय महिला की मौत ,परिजनों में आक्रोश व्याप्त।

राजकमल कुमार / खगड़िया /  रिपोर्टर :-

बेलदौर पीएचसी में ऑपरेशन के दौरान 32 वर्षीय महिला की मौत हो जाने से उनके परिजनों में पीएचसी कर्मियों के ऊपर आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के पचोत पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 निवासी अखिलेश चौधरी के 32 वर्षीय पत्नी नवीसा देवी बीते गुरुवार को बेलदौर पीएचसी में परिवार नियोजन करवाने के लिए आई हुई थी।

उक्त महिला का ऑपरेशन डॉक्टरों के द्वारा करीब 4 बजे सफल ऑपरेशन हुआ। लेकिन ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने कहा कि उक्त महिला को अपेंडिक्स का भी ऑपरेशन करना होगा, उक्त बात की जानकारी जब परिजनों को मिली तो डॉक्टरों की बातों को मानकर दोनों ऑपरेशन करवाएं, करीब 4 घंटा बीत जाने के बाद उक्त महिला जब होश में आई तो दर्द से कराह रही थी। इसी दौरान पीएचसी के कर्मियों ने उक्त महिला को एक सुई दिया, जैसे ही उक्त महिला को सुई दिया गया 10 मिनट के बाद उक्त महिला का मौत हो चुका। मौत की खबर सुनकर पीएचसी कर्मी ने आनन-फानन में करीब 11 बजे उक्त महिला के घरों पर पहुंचा दिया। सब को देखते ही घरों में कोहराम मच गया, साथ-साथ मातमी सन्नाटा पसर गया।

आक्रोश में परिजनों ने सब को लेकर करीब 10 बजे बेलदौर पीएससी के गेट पर रखकर प्रशासन के विरुद्ध जमकर बरसे। उक्त जाम का नेतृत्व अनिल चौधरी, राजद पंचायत अध्यक्ष मुकेश राम, राजद नेता सोनू कुमार, नवल कुमार, शिवनंदन चौधरी, वार्ड सदस्य दुखों ठाकुर, दाहो चौधरी, प्रमोद चौधरी के नेतृत्व में सड़क जाम किया गया। सड़क जाम की सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली तो उक्त स्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण कुमार, सीओ अमित कुमार, थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव,एस आई कोशल मिश्रा समेत सो दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर जाम तोरवाया। जाम करीब 3 घंटे तक रहा, जाम होने से दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग हुई थी।

इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी सुभाष रंजन झा ने बताया कि गरीबी हालात को देखते हुए मृतक के परिजनों को दाह संस्कार के लिए करीब 5 हजारों रुपए दिया गया। वही मृतक परिजनों को सरकार के द्वारा मिलने वाली सहायता राशि पहले 50 हजार रुपए फिर एक लाख रुपए दिया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *