स्वास्थ्य विभाग की अच्छी पहल केंप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को जांच किया गया।

राजकमल कुमार /  खगड़िया
बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत् गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव के होने वाली पूर्व जांच के लिए केंप लगाया गया। वही मौके पर डॉ मन्नान, डॉक्टर मुकेश ,डॉ बृजेश कुमार, एएनएम विभा कुमारी, मीरा कुमारी, नेहा कुमारी ,आरती कुमारी एल टी  रजनीश कुमार, विजय कुमार, फार्मासिस्ट जितेंद्र कुमार, रोगी कल्याण समिति के हेमलता कुमारी गर्भवती महिलाओं के जांच के दौरान मौजूद थी।गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य एवं  पोषण सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत् शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत् गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण का परामर्श दी जा रही थी। सभी गर्भवती महिलाओं को जांच के बाद पोषण के बारे में भी जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान की सहायता से प्रसव के पहले ही संभावित जटिलता का पता चल जाता है जिससे प्रसव के दौरान होने वाली जटिलता में काफी कमी भी आती है और इससे होने वाली मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी कमी आएगी। वहीं गर्भवती महिलाओं का जांच रक्तचाप, वजन, शारीरिक जाँच, मधुमेह, एचआईवी ,यूरिन एवं कोरोना जांच की गयी। जांच के दौरान एएनएम निभा कुमारी ने बताया कि प्रसव पूर्व जांच में यदि खून 7 ग्राम से कम पाया जाता है तब ऐसी महिलाओं को आयरन की गोली के साथ पोषक पदार्थों के सेवन के विषय में सलाह भी दी जाती है। गर्भावस्था के दौरान उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अत्यधिक या कम वजन एवं अत्यधिक खून की कमी प्रसव संबंधित जटिलता को बढ़ा सकता है।

 

इस दिशा में यह योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी अंकुश लग रहा है।सुरक्षित प्रसव के लिए आशा का भी योगदान जरूरी है :
गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उसे प्रत्येक महीने की नौ तारीख को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे प्रसव पूर्व जांच के निःशुल्क की जाती हैं।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *