अत्यंत कुमार / रोसड़ा
रोसड़ा । किसान विरोधी काला कानून वापस लेने की मांग को लेकर भारत बंद के पूर्व संध्या पर सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद रोसड़ा व महागठबंधन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला और शहर के सिनेमा चौक पर प्रतिरोध सभा आयोजित की गई । जुलूस का नेतृत्व भाकपाअंचल मंत्री अनिल कुमार महतो एवं प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता सईद अंसारी ने किया ।
सभा को संबोघित करते हुए पार्टी के नेताओं ने किसान आंदोलन को अनदेखी करने का आरोप लगाया और केन्द्र सरकार को इसका परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। मौके पर माले नेता हरिकांत झा, कांग्रेस नेता शम्भु प्रसाद सिंह, श्याम पूर्वे, रामकुमार चौधरी, रामप्रकाश महतो , रूमल यादव , रामबाबू राउत , गरीब दास , धर्मेन्द्र महतो , लक्ष्मण पासवान , शंभू पासवान , राजकुमार महतो ,अजीत मिश्रा आदि मौजूद थे। वक्ताओ ने आम लोगों , व्यवसाइयों , मज्ञदूर – किसानो से भारत बंद के तहत रोसड़ा में बंदी सफल बनाने की अपील की ।
Leave a Reply