प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के परिसर के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जबकि बेलदौर पीएचसी में साफ सफाई करने वाले कर्मचारी की तैनाती होने पर भी पीएचसी के चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कभी-कभार प्रसव कक्ष में जंगली जीव प्राणी प्रवेश कर जाता है। मालूम हो कि बेलदौर पीएचसी में सतरंगिया चादर नजर तक नहीं पड़ा है, लग रहा है पीएसी कर्मी सतरंगिया चादर को अपने बिछावन पर तो यूज कर रहे हैं।
मरीज को सिर्फ बैड दिया जाता है। मरीज को समय पर भोजन नहीं दिया जाता है, कभी कभार मरीज और खाना बनाने वाले महिलाओं के साथ झड़प भी हो जाती है। तब पर भी पीएचसी में सुधार नहीं हो रहा है। पीएचसी प्रभारी सुभाष रंजन झा को कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा साफ सफाई करने पर ध्यान आकृष्ट करवाएं, लेकिन जनप्रतिनिधियों के बातों को कोठी के ताक पर रखकर उनके बातों को दरकिनार कर देते हैं।
Leave a Reply