बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 21 सत्संग भवन मंदिर रोड गैस गोदाम के समीप सिकंदर साह के घर में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। वहीं पड़ोसी राधे साह के घर में भी आग के चपेट में आ गया। जिससे उनके घर मैं रखें सभी समान जलकर राख हो गई । मालूम हो कि घटना स्थल पर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाना चाहा आग बेकाबू होती जा रही थी। वही मौके पर बेलदौर थाना के मिनी दमकल पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस घटना की जानकारी बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव एवं अंचलाधिकारी अमित कुमार को दी गई।
मालूम हो कि सुबह के करीब 9 बजे सिकंदर साह के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 2 लाख 20 हजार जलकर राख हो गया। इस आग के चपेट में चार बकरी एवं जेवर जाल आग के चपेट में आने से जलकर राख हो गया। वही सिकंदर साह की पत्नी दौना देवी का रो रो कर बुरा हाल है। वही दौना देवी रो रो कर बुरा हाल है। आगे उन्होंने बताया कि मेहनत मजदूरी करके जो पैसे जमा किए थे वह भी जलकर राख हो गया। जब इस बात की जानकारी जिला पदाधिकारी को लगी तो बड़ी दमकल गाड़ी भेज दिया जो पहले से मौजूद मिनी दमकल के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था।
Leave a Reply