युवक को ससुराल पक्ष के लोगों ने कर दिया पिटाई, घर मे किया लूटपाट, मामला पहुँचा थाना ।

 

राजकमल कुमार / खगड़िया ।

बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 5 निवासी उमेश सिंह के 24 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि बीते 22,9 ,2020 को हम अपने मोटरसाइकिल से अपने पत्नी का विदा गिरी करवाने के लिए ससुराल महेशखूंट थाना क्षेत्र के धर्मपुर बन्नी गए थे। जब हम अपने पत्नी का बीदागिरी अपने सास-ससुर से मांगे तो उनके साथ ससुर विदागिरी देने में मना कर दिया। उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी अपने मां और पिता के बात में चल रहा है, मेरे पत्नी के मां का कहना है कि अब उस घर में मेरी पुत्री नहीं रहेगी।

उक्त बात कहते हैं उक्त युवक के पत्नी मोटरसाइकिल मारपीट कर छीन लिया और मेरी पत्नी भी बोली कि अब हम उस घर में नहीं जाएंगे। तब थक हार कर हम अपने घर चले आए। इसी आक्रोश में बीते मंगलवार को करीब 11 बजे रात्रि में विशुन देव सिंह, दीपक कुमार, राजेश कुमार, बजरंगी सिंह समेत सात नकाबपोश व्यक्ति हरवे हथियार से लैस होकर मेरे घर मैं घुसकर मेरे पिताजी एवं मां को बंधक बना लिया।

मेरे मां के समीप  हथियार से लैस एक युवक को छोड़ दिया, बाकी नकाबपोश अपराधी घर में घुसकर मेरे बहन के गले से सभी जेवर जेवरात एवं घर में रखे संदूक तोड़कर करीब 50 हजारों रुपए लेकर चंपत हो गया और मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। आनन-फानन में बीते मंगलवार की देर रात्रि पीएचसी बेलदौर पहुंचकर अपना इलाज करवाएं। इस संबंध में बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में अपने अधीनस्थ कर्मियों से मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *