विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चौथे दिन मंगलवार को बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी पन्ना लाल सिंह पटेल ने नामंकन दाखिल किए। बता दें कि बेलदौर विधानसभा निर्वाचित पदाधिकारी निर्वाचित पदाधिकारी सह डीसीएलआर राहुल कुमार के कार्यालय में अपने 2 प्रस्तावक के साथ पन्नालाल सिंह पटेल ने नामांकन करवाया, सैकड़ों की संख्या में समर्थक उपस्थित थे। नॉमिनेशन कराने के पश्चात जैसे ही कार्यालय से बाहर निकले सैकड़ों की संख्या में समर्थक फूल माला लेकर नारा लगाते हुए पन्ना लाल सिंह पटेल का स्वागत किया।
वही पन्ना लाल सिंह पटेल नामांकन के बाद अपने क्षेत्र के ग्रामीणों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि इस बार पुनः चौथी बार बेलदौर विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में काफी आगे हैं। जब बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के जनता फिर मुझे विधायक बनाएंगे तो विकास की बहार ला देंगे। जिस कारण एक बार पुनः क्षेत्र की जनता का सेवा करने का मौका मिलेगा। इस बार भी क्षेत्र की जनता हमें पर विश्वास पर खरा उतरेंगे। वही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेलदौर विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार पन्ना लाल सिंह पटेल नॉमिनेशन करवाया है। एनडीए सरकार में इस बार काम दिखाकर लोगों से वोट मांगेंगे, 15 साल मे जो काम हुआ है और जो बच्चा काम है अगर बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के जनता पुणः पन्ना लाल सिंह पटेल को अपना आशीर्वाद देंगे तो बचा कुचा काम इस बार पूरा कर दिया जाएगा।
Leave a Reply