आचार संहिता उल्लंघन मामले में बछवाड़ा के पूर्व विधायक 3 दिन के लिए गए थे जेल,जेल से आज हुए रिहा ।

अत्यंत कुमार : रिपोर्टर ।

 बछवाड़ा के पूर्व विधायक अवधेश राय के एक आचार संहिता के जमानती धारा में दलसिंहसराय व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण की  जिन्हें व्यवहार न्यायालय ने जमानत नहीं दिया जिन्हें रोसडा़ उपकार में भेजा गया आज दिनांक 12:10 2020 को उक्त न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी उसके बाद शाम के वक्त वे जेल से निकले विदित हो कि वे तीन बार विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में बछवाड़ा विधानसभा से महागठबंधन सीपीआई उम्मीदवार हैं। जेल से निकलते ही उन्होंने पत्रकारों को बताया कि रोसड़ा उपकारा को  Quarantine  बनाया गया है लेकिन यहां लोंगो का  खचाखच भीड़ लगी हुई है रहा कोरोना बढ़ने की की संभावना है  ।

इस मौके पर रोसडा़ के अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना धर्मेन्द्र महतो रामबाबू यादव रामकुमार चौधरी गौरव शर्मा अशोक साह मुरारी यादव रामचंद्र यादव इत्यादि दर्जनों समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *