अत्यंत कुमार : रिपोर्टर :-
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चौथे दिन आज हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी राजकुमार राय नामांकन दाखिल किये है। बता दें कि रोसरा निर्वाची पदाधिकारी जयचंद यादव के कार्यालय में अपने 2 प्रस्तावक के साथ राजकुमार राय नॉमिनेशन करवाया सैकड़ों के संख्या में समर्थक उपस्थित थे नॉमिनेशन कराने के पश्चात जैसे ही कार्यालय से बाहर निकले सैकड़ों की संख्या में समर्थक फूल माला लेकर नारा लगते हुए राजकुमार राय का स्वागत किया।
वही बीजेपी के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राय ने कहा कि हसनपुर विधानसभा से तीसरी बार राजकुमार राय नॉमिनेशन करवाया है। एनडीए सरकार में इस बार काम दिखा कर लोगों से वोट मांगेगे 10 साल में जो काम हुआ है ,और जो बचा काम है अगर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता पुनः राजकुमार राय को अपना आशीर्वाद देंगे तो बचा कुचा काम भी इस बार पूरा किया जाएगा
वही समस्तीपुर जिला के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता अशोक निषाद ने कहा कि एनडीए में शामली जदयू वीआईपी सभी पार्टी के कार्यकर्ता एक हैं और एक होकर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त जनता से एनडीए के कार्यकाल में किए गए कामों को दिखाकर जनता से वोट मांगेंगे
साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार भी हसनपुर विधानसभा से राजकुमार राय हैट्रिक लगा रहे हैं अपार मतों से विजय होंगे।
Leave a Reply