उपसमाहर्ता ने न्यू इंडिया सुगर मिल्स हाईस्कूल हसनपुर रोड स्थित सामग्री वितरण स्थल का जायजा लिया ।

राजा कुमार / हसनपुर / रिपोर्टर।
हसनपुर (समस्तीपुर) :- 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र आम चुनाव 2020  के चुनाव कार्य हेतु निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता रोसड़ा जयचंद यादव ने न्यू इंडिया सुगर मिल्स हाईस्कूल हसनपुर रोड स्थित सामग्री वितरण स्थल का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को चुनाव के लिए सामग्री वितरण हेतु बेंच डेस्क,मतदान दल के कर्मियों के लिए पेयजल,शौचालयों,टेंट आदि की समुचित व्यवस्था कर लेने को कहा।•

मौके पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ हसनपुर दुनिया लाल यादव एवम सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह  बीडीओ बिथान प्रेमकुमार यादव, निर्वाचन कर्मी शंभू प्रसाद मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *