राजा कुमार / हसनपुर / रिपोर्टर ।
Samastipur : हसनपुर प्रखंड अंतर्गत देवधा पंचायत वार्ड नं 15 में आगनवाड़ी सेविका चयनित में धांधली का मामला सामने आया है ।जिसको लेकर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यलाय में मामला दर्ज कराया गया।
सकरडीहर वार्ड नंबर 15 निवासी जीवछ सहनी के पत्नी अंजली कुमारी ने बताया कि आगनवाड़ी केंद्र संख्या 227 पर सेविका पद पर चयन के द्वारा एलएस और वार्ड सदस्य के द्वारा धांधली किया गया है उन्होंने ये भी बताया कि मेधा सूची में प्रथम स्थान पर मेरा नाम था ।
मेधा सूची में प्रथम स्थान पर नाम होने के वाबजूद एलएस और वार्ड सदस्य के मिली भगत से दूसरे स्थान में अंकित पिंकू कुमारी को चयन कर दिया।
अंजली कुमारी ने बताया कि कई बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटे पर कोई पदाधिकारी अधिकारी नहीं सुने।
अंजली कुमारी से मिली जानकारी में उन्होंने कहा कि न्याय हेतु लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के दरबार में गुहार लगाए हैं
निष्पक्ष जांच हो और धांधली करने वाले के ऊपर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
Leave a Reply