सुधांशु सिंह / रिपोर्टर ।
बहेड़ी :-बिहार विधानसभा चुनाव व दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू ।थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र भय मुक्त माहौल में संपन्न करवाने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर बहेड़ी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक के नेतृत्व में पुलिस के साथ एसएसबी के जवानों ने विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च बहेरी थाना से बहेरी बाजार होते हुए नोडेगा चौक, बिठौली चौक, बघौनी चौक ,समद पुरा चौक एवं पघारी चौक निमैठी चौक क्षेत्र में निकाला गया।
आमजन को बिना डर के मतदान करवाने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजत ने कहा की आमजन से किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। साथ ही शरारती व असामाजिक तत्व व गड़बड़ी फैलाने वालों समेत नशिले पदार्थ तस्करों की सूचना पुलिस को तुरंत देने की अपील भी की गई। पुलिस ने सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखने का भरोसा दिलाया।
Leave a Reply