गिरिराज सिंह का महागठबंधन पर तंज।

राजनीतिक तक :-
विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए और महागठबंधन दोनों में घमासान मचा हुआ है।इसके बीच बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है जबकि चुनाव से पहले ही महागठबंधन की हवा पूरी तरह निकल चुकी है।आरएलएसपी के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन में रहते हुए ही यह कह दिया कि नीतीश कुमार के सामने तेजस्वी यादव का चेहरा कहीं टिकता ही नहीं।अब महागठबंधन में शामिल कोई भी दल तेजस्वी को मुख्यमंत्री का चेहरा मानने को तैयार ही नही है।

इसलिए वे थर्ड फ्रंट बना लिए।इस तरह तो चुनाव से पहले ही लगने लगा है कि चुनाव में इसबार एनडीए की टक्कर किसी से है ही नही।गिरिराज सिंह समस्तीपुर में बीजेपी जिला कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।यूपी में हुई रेप और हत्या की घटना को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन पर बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि यह सब कॉंग्रेस और उनके युवराज की नौटंकी है।

जब विधि व्यवस्था के लिहाज से सरकार ने पीड़िता के गांव में जाने पर प्रतिबंध लगाया है तब उस हालत में राहुल और प्रियंका के जबरदस्ती वहाँ जाने की कोशिश करना सिर्फ राजनीति नही तो और क्या है।विरोध मार्च के दौरान राहुल गांधी को एक पुलिसकर्मी द्वारा धक्का देकर गिरा देने पर टिप्पणी करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि चुकी वे युवराज है इसलिए उन्हें ऐसा लग रहा है,,जब आप जबरदस्ती कानून को तोड़ेंगे तो आपको तो पुलिस रोकेगी ही न।राहुल और प्रियंका सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे है।किसान बिल को लेकर देश भर में हो रहे विरोध पर भी गिरीराज सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ महीने बाद जब किसानों को एमएसपी पर अनाजों की कीमत मिलने लगेगी तब सभी विरोध करने वाली पार्टियों की साजिश पूरी तरह बेनकाब हो जाएगी।इस मौके पर कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *