अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती भाकपा अंचल कार्यालय में मनाया गया।

के.के. शर्मा / रिपोर्टर ।
 रोसड़ा / दिनांक 2 अक्टूबर : अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिन्होंने गुलाम भारत को आजादी दिलाया, जो बगैर हिंसा के समाज को वाजिब हक दिलाने की लड़ाई लड़ी, आज उनकी 151 वीं जयंती भाकपा अंचल कार्यालय रोसड़ा में मनाया गया |

जिसमें एक सभा का आयोजन किया गया| सभा की अध्यक्षता एआईएसएफ जिला परिषद सदस्य कुमार गौरव ने किया। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रपिता गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर माला व पुष्प चलाकर किया गया |

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने उनके जीवन पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा की गांधीजी कर्मों पर विश्वास करते थे, उन्होंने सर्वप्रथम समाज के लिए अपनी लड़ाई दक्षिण अफ्रीका से काले गोरे रंगभेद की लड़ाई से शुरू किया और फिर भारत आकर बिहार के चंपारण से अपनी लड़ाई शुरू की एवं अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया।

वे जाति पाती और धर्म के नाम पर राजनीति का विरोध एवं धर्मनिरपेक्षता  के प्रबल समर्थक थे |आज की वर्तमान राजनीति में हम उनसे सीख लेने की जरूरत है उनके विचारों पर ही अपने देश और समाज को बचा सकते हैं|

कार्यक्रम को भाकपा जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, रामप्रकाश महतो, राम बालक महतो, रामबाबू यादव, भाकपा अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो, रूमल यादव, शहीद अंसारी, मोहम्मद नवाब, मोहम्मद जीशान, रामचंद्र यादव, सहदेव महतो आदि ने संबोधित किया।  कार्यक्रम में दिनेश साहू, मोहम्मद जीशान, दीपक कुमार ,धर्मेन्द्र महतो आदि शामिल थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *