113 वीं जयंती पर याद किए गए शहीदे आजम भगत सिंह ।

के.के.शर्मा / रोसड़ा/ रिपोर्टर :-

रोसड़ा स्थानीय भाकपा कार्यालय   में भगत सिंह के जयंती के अवसर पर संगोष्ठी सह जयंती सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड रामबाबू यादव ने किया संगोष्ठी का आरंभ शहीदे आजम भगत सिंह के चलचित्र पर  भाकपा जिला मंत्री कॉमरेड सुरेंद्र  कुमार सिंह मुन्ना ने माल्यार्पण कर किया तत्पश्चात सभी लोगों ने पुष्प चढ़ाया |

संगोष्ठी में वक्ताओं ने उनके  113 वी जयंती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगत सिंह एक सच्चे आजादी के दीवाने थे जिन्होंने गुलाम भारत की आजादी के लिए अपनी 23 साल की उम्र में शहादत देकर भारत के युवाओं को आजादी के आंदोलन का जोश भरा | वे संपूर्ण आजादी के पक्षधर थे| उनके अनुसार भारत के सभी बच्चे व युवा भारत मां के संतान है उन्हें समान पढ़ने, जीने ,खाने का हक होना चाहिए गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि आज समाज धर्म के जाल में फंस चुके हैं।

भगत सिंह धर्म के मामले में नास्तिक कहा गया है वाकई में भगत सिंह अपने को नास्तिक इसलिए कहा कि धर्म की आड़ में अंग्रेजों ने लोगों का आपस में फूट डालो और शासन करो का नियम अपनाए हुए था ,आज भी हम लोग कहीं ना कहीं धर्म के नाम पर फंसे जा रहे हैं समाज को जिस धारा में विकास होना चाहिए वह अपने रास्ते से भटकते जा रहा है |आज उनकी जयंती पर हमें यह समझना होगा कि धर्म की आड़ में हम लोग आपस में लड़े नहीं और आपस में मिलकर समाज को आगे बढ़ाने का काम करें

सभा को अंचल मंत्री अनिल   महतो ,सईद अंसारी ,रामप्रकाश महतो ,छात्र नेता कुमार गौरव, मोहम्मद नवाब, जय नारायण आजाद ,सुरेश आजाद, साहेब शर्मा ,लक्ष्मण पासवान ,रूमल यादव ,जावेद आलम ,पवन महतो, आदि ने संबोधित किया|
 गोष्टी में  गंगासाह, रामचंद्र यादव, मोहम्मद निसार ,मोहम्मद नसीम, गौतम कुमार ,मोहम्मद सलीम, अहमद सिद्दीकी, अशोक साह,धर्मेन्द्र महतो आदि शामिल थे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *