राजकमल कुमार / खगड़िया ।
बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 4 में शराबी पति अपने घर तोड़कर दो पुत्र एवं पत्नी के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। मालूम हो कि कंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 4 के अनिल यादव के 28 वर्षीय पत्नी झुना देवी ने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने पति से मारपीट करने के संबंध में शिकायत की हैं।
वही सुचक झूना देवी ने बताया कि मेरे पति शराब के नशे में रोज आकर मेरे साथ मारपीट करते है, साथ ही जिस घर में रह रहे थे, उस घर को भी तोड़ कर बर्बाद कर दिया है। झूना देवी ने यह भी बताया कि हमारी शादी करीब 10 वर्ष पूर्व खगड़िया मे नागो यादव के पुत्र अनिल यादव के साथ लव मैरिज शादी किए थे।
करीब 10 वर्ष के दौरान दो पुत्र हुए मैं अपने बच्चे के भविष्य के बारे में बच्चे के पढ़ाई लिखाई के बारे में उनसे कहती तो मेरे पति अनिल यादव शराब के नशे में मारपीट करते एवं घर को भी क्षत-विक्षत कर दिया और साथ ही घर से भी बच्चों समेत निकाल दिया।
थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि आवेदन के उपरांत जांच कर दोषियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply