मछली के बकाया राशि मांगने गए युवक पर जानलेवा हमला, तोड़ दिया कमर की हड्डी बुरी तरह से जख्मी हुए युवक

के.के. शर्मा : रिपोर्टर ।
मछली के बकाया राशि मांगने गए युवक पर जानलेवा हमला हुई  युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया।स्थानीय लोगों के द्वारा युवक को अनुमंडलीय अस्पताल आया गया जहां युवक की ईलाज हुई।

अगले दिन युवक रोसड़ा थाना में न्याय हेतु आवेदन दिए लेकिन उस आवेदन पर ना नही प्राथमिकी दर्ज हुई नही किसी प्रकार की कोई करवाई हुई।
न्याय के लिए  भटक रहा है लेकिन कोई पदाधिकारी पीड़िता की बात सुनने को तैयार नहीं है।

मामला रोसड़ा थाना क्षेत्र के गोनवाड़ा गांव की है
गोनवाड़ा गांव निवासी भागवत मुखिया ने बताया कि मछली बेचने का काम करते हैं गांव के ही बच्चु मुखिया   लगभग 1500 रुपिया का उधार मछली लिया था ।

12 सितंबर को मछली बेचते हुए अपने घर आ रहे थे उसी दौरान बच्चु मुखिया पुनः मछली उधार मांगने  लगा  मछली नही दिए तो  गाली गलौज करने लगा श्री मुखिया ने बताया कि वहां से हम भाग गए  उसके बाद बच्चु मुखिया, अमेरिका देवी ,दीपक मुखिया,ये सभी लोग लाठी डंडे एवं लोहे के लॉड से लैस होकर पहुँचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा,

भावगत मुखिया ने ये भी कहा कि बच्चु मुखिया लोहे की रॉड से वॉर किया जिससे मेरे कमर की हड्डी टूट गया है। दीपक मुखिया गले में हनुमानजी का चकती छीन लिया मारपीट की शोर सुनकर ग्रमीण जब जूटे तो सभी लोगों वहा से भाग गया।
स्थानीय लोगों के सहियोग से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां ईलाज हुई।

ईलाज के बाद 13 सितंबर को  रोसड़ा थाना में लिखित आवेदन दी गई लेकिन आज तक नही प्राथमिकी दर्ज हुई नही  किसी प्रकार की कोई करवाई  हुई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *