राजकमल कुमार खगड़िया संवाददाता
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में सीएसपी संचालकों के द्वारा खाताधारकों से अवैध निकासी धड़ल्ले से हो रहा है। जिनसे खाताधारकों को चूना लगाया जा रहा है। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड के बेला नौवाद पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 14 गांव के त्रिभुवन सिंह के पत्नी उषा देवी का खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया चौथम में है। वहीं गांव के ग्राहक सेवा केंद्र में रुपया निकालने के लिए 25 अगस्त को दो हजार रुपए निकासी करवाई गई। जिसे ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के द्वारा दो हजार में 20 रूपया कमीशन लिया। जब वही 2 सितंबर को उषा देवी किसी काम वास्ते एक हजार रुपैया निकालने के लिए गाहक सेवा केंद्र कैथी गया तो पता चला की खाते में मात्र 51 रूपया बैलेंस बचा हुआ है।
Leave a Reply