105 वर्षीय वृद्ध की हुई मौत परिजनो में छाया मातम ।

राजकमल कुमार संवाददाता खगड़िया

बेलदौर बाजार में 105 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत होने से, उनके घरों में मातमी सन्नाटा पसर गया। इसी कड़ी में स्थानीय पंचायत के वार्ड नंबर 20 निवासी 105 वर्षीय सूर्य नारायण साह का आकाश मिक मौत होने से घरों में पसर गया सन्नाटा‌। उक्त व्यक्ति 1938 ईस्वी में अंग्रेज बेलदौर बाजार पहुंचे थे, जहां उक्त व्यक्ति के दरवाजे पर बैठकर अंग्रेजों ने चाय नाश्ता किया था। आज उक्त व्यक्ति का मौत होने से उक्त समाज में मातमी सन्नाटा पसर गया। उक्त व्यक्ति के मौत करीब 11 बजे रात्रि में हुआ। वह अपने पीछे 3 पुत्र पोता पोती करीब 19 को छोड़कर चल बसे। वहीं बोबील पंचायत के बेसी बासा में प्रकाश शर्मा के 85 वर्षीय माता श्रद्धा देवी की मौत हो गई।

वह अपने पीछे दो लड़का करीब 1 दर्जन से अधिक पोता पोती को छोड़कर चल बसे। मौत की खबर सुनकर  बोबील पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि विंदेश्वरी साह, पंचायत समिति सदस्य योगेश कुमार, जदयू नेता ऋषभ कुमार उनके परिजनों के घरों पर पहुंचकर संताबना दी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *