जिला अधिकारी निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आशा कार्यकर्ताओं के साथ की गई बैठक।

राजकमल कुमार संवाददाता  खगड़िया।

जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष  के निर्देश पर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में  बीएमसी मंजीत प्रसाद के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। वही मौके पर केयर इंडिया के कर्मी चंदन कुमार , नीतीश कुमार समेत आशा कार्यकर्ता के इस बैठक में 2 महा से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चे को  टीकाकरण,एनीमिया को रोकने के लिए आयरन टैबलेट वितरण, तथा पोषण संबंधित सभी कार्य किये जायेंगे।

इस दौरान शिक्षा विभाग पोषण माह आधारित कार्यक्रम छात्रों के बीच ऑनलाइन आयोजित करेंगे। वहीं आई सी डी एस खगड़िया के माध्यम से पोषण माह के लिए  पोषण परामर्श केंद्र ,दीवार लेखन, होम विज़िट ,पोषण जागरूकता रथ आदि जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है |

जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया सभी संबंधित विभाग अपने स्तर से पोषण माह के लिए निर्धारित कार्य ससमय पुर्ण का करेंगे। साथ प्रत्येक विभाग किये गए कार्यों की फ़ोटो पोषण के जनांदोलन डैशबोर्ड पर ससमय अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे व उसका प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदित करेंगे। यह बैठक मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक पखवाड़े तक 16 सितम्बर से लेकर 29 सितम्बर 2020 तक इंटेन्सिफाइड डायरिया कन्ट्रोल फोर्टनाइट मिशन के तहत डायरिया उन्मूलन एवं बिटामिन ’ए’ छमाही गहन खुराक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु किया गया।

डायरिया की रोकथाम हेतु ओआरएस का वितरण हेतु   कार्यक्रम दिनांक 16 सितम्बर से 29 सितम्बर 2020 तक चलाया जायेगा। प्रत्येक गांव में आशा कार्यकर्ता  सोशल डिस्टेंस  व मास्क का पालन करते हुए अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले आशा कार्यकर्ता बच्चों को ओआर एस, ज़िंक टैबलेट के वितरण का कार्य प्रत्येक गांव में जाकर कर रही है।

वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा इस योजना को युद्ध स्तर से इसके लिए कार्य योजना तैयार घर-घर सर्वेक्षण कर बच्चे के बारे में स्वास्थ्य संबंधित सर्वे कर जानकारी ली जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *