बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील पंचायत के मोहनी बासा में दिनदहाड़े एक व्यवसाई से बीते 25/8/20 करीब 30 हजार रूपये की छिंनतई ही हुई थी। मालूम हो कि उक्त व्यक्ति बकरी का व्यवसाय करता था। वहीं मोहिनी बासा के नजदीक बकरी एवं 30 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए थे।
वहीं उक्त व्यक्ति के शिनाख्त पर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने मोहनी बासा के भौरराहा गया था, लेकिन अपराधी का पता नहीं चल पाया ।वहीं इस संबंध में गांव वालों ने मिलकर अपने क्षेत्र में अपराध रोकने एवं नहीं होने की सलाह मशविरा कर रहे थे। बीते 25/8/20 को शाम के करीब 5 बजे पंकज सिंह एवं विकास कुमार पूरे बस्ती में खुलेआम स्थानीय लोगों को चुनौती एवं धमकी देते हुए कहा जो कोई मेरा नाम कहेगा मैं उसे गोली मार दूंगा और उनके बहू बेटियों को उठाकर ले जाएंगे।
वहीं दूसरे दिन 26/8/20 को हथियारों से लैस होकर पंकज सिंह, विकास कुमार, किशोरी सिंह, अच्छेलाल सिंह, निवेश कुमार कुछ अज्ञात व्यक्ति हथियार से लैस होकर खुलेआम धमकी एवं चुनौती देने लगा।
इस बात की लिखित सूचना ग्राम कचहरी को अबिलंब दिया गया। जिसमें पंचायत के द्वारा सरपंच प्रतिनिधि बिंदेश्वरी साह एवं ग्रामीण बुद्धिजीवियों के साथ अपराधियों के खिलाफ बातचीत हो रहे थे कि सभी अपराधी हवाई फायरिंग कर चुनौती देते हुए बोला कि हम लोग मर्डर करेंगे तो गवाही तक नहीं दे पाओगे, सभी का खून कर देंगे तो कौन गवाही देगा।
जो गवाही देगा उसे भी जान से हाथ धोना पड़ेगा। धमकी भरा छोटे हम गाली गलौज सुनते हुए ग्रामीणों के द्वारा बेलदौर पुलिस प्रशासन को फोन कर सूचित किया जाता, तब प्रशासन स्थल पर पहुंचा तब तक अपराधी फरार हो गए थे।
Leave a Reply