बाढ़ के पानी में डूबने से 12 वर्षीय किशोरी की मौत हो गया। जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक कदुआ वासा में शौच करने के दौरान दिनेश मंडल के 12 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी अपने गांव से पश्चिम गया था, काफी गहरा पानी रहने के कारण पैर फिसल जाने के कारण डूबने से मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मालूम हो कि 12 वर्षीय शिवानी कुमारी अपने घर के पश्चिम दिशा की ओर सोच करने के लिए गया था।
इसी दौरान उक्त किशोरी की पैर फिसल गया, जिससे काफी गहरे पानी में चले जाने के कारण उनकी मौत हो गई। मालूम हो कि उक्त किशोरी की मां अपने पति को लेकर बीते बुधवार को डॉक्टर के यहां गई थी। उक्त किशोरी बीते बुधवार की संध्या करीब 6:30 बजे अपने घर के पश्चिम दिशा की ओर सोच करने के लिए गई थी। मालूम हो कि जब उनके मां और पिता डॉक्टर के यहां से इलाज करवा कर घर पहुंची तो, अपने 12 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी को खोजबीन करने लगा, काफी खोजबीन करने के बावजूद उक्त किशोरी नहीं मिला, जब सुबह हुआ तो ग्रामीण पश्चिम दिशा की ओर सोच करने के लिए गई थी। इसी दौरान उक्त किशोरी पानी में फुलने के बाद किशोरी का सब तैरने लगा, तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी। ग्रामीणों के सहयोग से उक्त किशोरी का शव बाढ़ के पानी से निकाला गया, तब ग्रामीण अपने पंचायत के मुखिया सुनील कुमार शर्मा को दिए। सूचना पाते ही मुखिया अपने दल बल के साथ उक्त गांव पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना दी, तब उन्होंने थाना अध्यक्ष बेलदौर शिव कुमार यादव को डूबने की सूचना दिया।
सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष अपने अधीनस्थ कर्मी एएसआई शिव गोविंद पंडित को उक्त स्थल पर भेज दिया। शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए खगरिया भेज दिया। मालूम हो कि किशोरी 6 भाई बहन थे। उनके मौत हो जाने के बाद उनके परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता पंकज यादव, वार्ड सदस्य बेचन सिंह, पैक्स अध्यक्ष माधव कुमार, सोनेलाल चौधरी, विलास शर्मा समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। इस संबंध में सीओ अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में करीब 20 बच्चे की बाढ़ की पानी में डूब जाने से मौत हो चुकी है। ग्रामीण अपने छोटे-छोटे बच्चे को पुल के समीप नहाने से मना नहीं करते हैं। जिसके कारण थाना क्षेत्र में करीब 20 बच्चे की बाढ़ की पानी में डूब जाने से मौत हो गई। इस संबंध में भाजपा जिला प्रवक्ता पंकज यादव ने बताया कि गरीबी रहने के कारण जिला प्रशासन से चार लाख की मांग की है।
Leave a Reply