उस युवक की मौत का खबर 15 अगस्त को ही बताया जा रहा है । रोशन कुमार पासवान का शब घर पहुंचते ही उनके परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल बना है ।वही के ग्रामीणों ने उन युवक के परिवार वालों को संताबना दे रहे हैं ।मृत युवक रोशन कुमार पासवान उम्र20 पिता प्रमोद पासवान 45 माता फूलों देवी 42 बड़ी बहन अमृता कुमारी 23 जो शादीशुदा है ।
छोटी बहन निशु कुमारी 17 वर्ष जो अपने भाई रोशन कुमार पर ही आस लगाए रहती थी सभी परिवार का आस रोशन कुमार पर ही था वह भी आस आज ऊपर वाले ने छीन लिया घर का एक ही चिराग था जो वह भी चिराग बुझ गया है । घर की माली हालत देख महज 20 साल की उम्र में ही रोजी रोटी की तलाश में निकल पड़ा ।उनके परिजनों का बताना है कि ठेकेदार कुछ दिन पहले यहां से ले गए थे वह ठेकेदार उस युवक की मौत की खबर सुनते ही वहां से निकल पड़े वहां के पुलिस प्रशासन को खबर मिलते ही वह अपने कब्जे में लेकर वहां प्रशासनिक प्रक्रिया करने के बाद मृतक रोशन कुमार के शव को घर तक भेजवा दिया हैं ।
वही कुछ ग्रामीण मौजूद लालबाबू पासवान डोली पासवान वीरान पासवान धर्मवीर पासवान रामानंद यादव नरेश यादव व गोपाल पासवान सरपंच जी मौजूद थे
Leave a Reply