अलग-अलग मामलों में दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।

अलग-अलग मामलों में दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर खगरिया एसडीओ रोड वार्ड नंबर दो से विद्यालय निर्माण कार्य में गबन के आरोपी एचएम मध्य विद्यालय विष्णी बथान कृष्ण मुरारी को बेलदौर पुलिस ने खगड़िया पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाया।  इस गिरफ्तारी टीम में बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव, एसआई महानंद चौधरी, एएसआई कृष्ण कुमार सिंह समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे। मालूम हो कि मध्य विद्यालय विष्णी बथान के एचएम कृष्ण मुरारी वित्तीय वर्ष 2014, 15 में भवन निर्माण के लिए करीब  ग्यारह लाख रुपए की निकासी कर भवन निर्माण कार्य नहीं किया। इस कारण तत्कालीन बीईओ शंकर साह ने एचएम पर मामला दर्ज किया। पुलिस फरार चल रहे मध्य विद्यालय विष्णी बथान कृष्ण मुरारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस संबंध में एचएम कृष्ण मुरारी ने बताया कि भवन निर्माण हेतु करीब 11 लाख की राशि स्वीकृत थी। जिसमें करीब 5 लाख का काम मेरे द्वारा कराया जा चुका था। लेकिन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण आधे से कम राशि की एमबी हो सकी। वही निर्माण के बाद पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण भी बाधित रहा।

इसी बीच विभागीय पदाधिकारियों के दबाव मेरे ऊपर लगातार बना रहा। जबकि भवन निर्माण सामग्री की का दाम उस समय पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण 2 गुणा से ज्यादे थे। जिस कारण भवन निर्माण में परेशानी होने लगी। वही विभागीय पदाधिकारी के द्वारा नजराना देने का दवाब लगातार बनाया जा रहा था। फलस्वरूप मेरे ऊपर विभागीय कार्यवाही के दौरान निलंबित कर दिया गया। वही प्रपत्र को गठित करते हुए 6 किस्तों में निकाले गए कूल 11 लाख राशि के एवज में पांच लाख का कार्य कर दिया गया और दो लाख 94 हजार का ही एमबी हो सका। वही तत्कालीन डीपीओ चंद्रशेखर शर्मा के आदेशा पार निलंबन, एफ आई आर और सर्टिफिकेट केस सहित कई तरह के मनगढ़ंत आरोप मुझ पर लगाए गए। जिस कारण मैं मानसिक रूप से छुब्द हो गया हूं। दूसरी ओर पुलिस ने जमीनी विवाद में मारपीट मामले के अभियुक्त पूर्व मुखिया चौढली अनिल यादव को गिरफ्तार किया जिसे न्यायिक हिरासत भेज दिया।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *