राजनीतिक तक / बिहार :
बेगूसराय : आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गया। लोगों से मिलना जुलना शुरू हो गया है या यूं कहें कि सभी राजनीतिक दलों के कार्यकता अभी से अपना दमखम लगाना शुरू कर दिया है ।
चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तरीय बैठक कर लोगों को सदस्यता ग्रहण करवाया साथ ही चुनाव के लिए पूरा दमखम लगाने के लिए कही गई।
छौड़ाही प्रखंड अंतर्गत बकारी गांव स्थित बूथ स्तरीय बैठक के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के जिला कोऑर्डिनेटर चेरिया बरियारपुर विधानसभा प्रभारी आकाश गाड़ा के अध्यक्षता में छौराही प्रखंड क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की मजबूती बनाने के लिए छौड़ाही कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पद पर मोहम्मद जीशान और उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद वसीम अकरम को नियुक्त किए।
साथ ही श्री गाड़ा ने बताया कि इस बार विधानसभा क्षेत्र के समस्त जनता कांग्रेस पार्टी की वापसी चाहती है सभी लोगों को कड़ी मेहनत कर कांग्रेस पार्टी को विजय बनाना है और स्थानीय अपना जनप्रतिनिधि को चुनना है।
इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश संयोजक सह दरभंगा प्रमंडल प्रभारी रहमत हुसैन, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार कुशवाहा, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष (समस्तीपुर) सुरेश दास कन्हैया कुमार सहित दर्जनों भर लोग उपस्थित थे
Leave a Reply