कलश विसर्जन के दौरान किशोर की डूबने से हुई मौत।

जय चन्द्र कुमार / खगड़िया / रिपोर्टर।
जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के बीरबास गांव स्थित कोशी नदी में बुधवार को सुबह कलश विसर्जन के बाद नहाने के क्रम में एक किशोर की डूबने से मौत हो गई।

सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने किशोर को बचाने का प्रयास किया परन्तु विफल रहा । बताया जाता है कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बीरबास गांव में कलश स्थापना किया गया था।

बुधवार की सुबह दर्जनों ग्रामीणों द्वारा कलश विसर्जन के लिए बीरबास बांध समीप कोशी नदी में पहुंचे थे।इस दौरान कलश विसर्जन के बाद सभी लोग वापस चला गया। लेकिन तीन बच्चे कोशी नदी में स्नान करने लगा।इसी क्रम में ननिहाल में रह रहे 15 वर्षीय रितेश कुमार पिता सुरेन्द्र भारती गहरे पानी में चला गया।

साथ में स्नान कर रहे दो अन्य साथियों ने शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया परन्तु विफल रहा। वहीं लापता किशोर को ढुंटने के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम के गोताखोर हिमांशु कुमार ने घन्टो खोजबीन की परंतु कुछ पता नहीं चल पाया।

उसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने झांगूर द्वारा काफी खोजबीन के बाद शव को बरामद किया। मौके पर एसडीआरएफ के एसआई अशोक कुमार एवं पसराहा थाना के एस एस आई रामेश्वर यादव मौजूद थे।

शव को वरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया।

रितेश कुमार अपने ननिहाल में माता पिता के साथ कुछ वर्षों से रह रहा था। बताया जाता है कि रितेश कुमार बीरबास निवासी नाना केदार दास के घर रह रहे थे। रितेश कुमार का पैतृक घर भागलपुर जिले के लत्तीपुर गांव है।

उसके माता पिता पिछले चार पांच साल से बीरबास में रहकर मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे।

घटना से गांव में माहौल गमगीन।
15वर्षीय रितेश कुमार का कलश विसर्जन के दौरान नदी में डुबने से मौत  से बीरबांस गांव माहौल गमगीन हो गया। वहीं घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

बताया जाता है कि दो भाइयों में रितेश कुमार बड़ा भाई था।घटना से माता पिता वदहवास हो गए हैं।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *