राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर ।
खगड़िया : बेलदौर :- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बेलदौर स्वास्थ्य केंद्र में करीब डेढ़ सौ से अधिक महिलाओं का जांच किया गया। मालूम हो कि गर्भवती महिलाएं को इस योजना के तहत जरूरी चीजें बताई जाती है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाएं को डॉक्टर अब्दुल मन्नान एवं एएनएम वंदना भारती, रंजना कुमारी, अनिता कुमारी, मीरा कुमारी के द्वारा गर्भवती महिला को खानपान एवं टीडी की सुई बीपी जांच आयरन की गोली एवं वजन की माप किया जाता है।
गर्भवती महिला को पौष्टिक आहार जैसे हरी सब्जी, मांस, मछली अंडे दाल पत्तेदार सब्जी खाने को कहां गया।
वहीं महिलाओं को सबसे पहले यह सभी महिलाओं की जांच करवाई गई। डॉक्टर मन्नान ने बताया कि करीब दौ सौ से अधिक महिलाओं की कोरोना जांच की गई। जिसमें तीन कोरोना पॉजिटिव महिलाएं मिली। महिलाओं को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई।
Leave a Reply