वीआईपी नेता हीरा सहनी के ठिकाने से 10 हजार बोतल अंग्रेजी शराब बरामद। वाहन छोड़कर भागा शराब तस्कर। छौड़़ाही पुलिस की नारायणपीपड़ गांव में कारवाई।

बलवंत चौधरी
सबकी खबर आठो पहर न्यूज रुम
  (बेगूसराय) : छौड़ाही पुलिस ने सोमवार को छौड़़ाही ओपी क्षेत्र के नारायणपीपड़ गांव में एक वीआईपी पार्टी के वरीय नेता के ठिकाने पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। शराब तस्कर चार चक्का वाहन बाइक आदि छोड़कर वहां से भागने में सफल रहा।

वीआईपी पार्टी के वरिष्ठ नेता के घर से शराब बरामदगी होने के बाद तस्करों ने रंजिश बस फसाए जाने की अफवाह उड़ा दी। जिसके बाद सैकड़ों ग्रामीण वहां जुट कर हंगामा करने लगे। बाद में पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर वहां से हटायाःः

इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एस आई मदनमोहन पासवान और पुलिस बल के साथ नारायणपीपड़ पंचायत के सोनापुर  भुतहा गाछी में सड़क किनारे बने नारायणपीपड़ पंचायत के पुर्व मुखिया एवं एक राजनीतिक दल के वरीय नेता हीरा सहनी के एक झोपड़ी एवं एक पक्का मकान पर पहुंचे।

दोनों घर ताला बंद था। ताला तोड़कर अंदर तलाशी ली गई तो वहां दर्जनों कार्टून प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब देख पुलिस भौंचक रह गई। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि हीरा सहनी ने झोपड़ी के ऊपर शराब के ही कार्टून को पॉलीथिन चादर से लपेट कर छप्पर बनाया गया था। इसी झोपड़ी से ज्यादातर शराब बरामद हुई है। पुलिस छापेमारी होते देख शराब तस्कर फरार होने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि दोनों जगहों से 228 कार्टून में बंद 10 हजार 43 बोतल शराब बरामद हुई है। जिसमें 1978 लीटर अंग्रेजी शराब है।

उत्पाद अधिनियम के तहत हीरा सहनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
 दूसरी तरफ वीआईपी पार्टी के चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी हीरा सहनी एवं उनके सहयोगी राजकुमार सहनी के ठिकाने से भाड़ी मात्रा में शराब बरामदगी की खबर सून ग्रामीणों की भाड़ी भीड़ जुट गई।

स्थानीय ग्रामीण गांव में ही बीच गांव में इस तरह शराब के हजारों बोतल रखे रहने एवं इसमें वीआईपी पार्टी के कद्दावर नेता के शामिल रहने पर भौंचक थे।

भीड़ संभालने में पुलिस परेशान रही। वस्तुस्थिति से अवगत होते हीं ग्रामीण वहां से चले गए।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *