( सबकी खबर आठो पहर न्यूज रूम)
बिहार पृथ्वी दिवस पर पूरे बिहार में आज पौधा रोपण कर लोगों के बीच संदेश दिया गया। पेड़ पौधा ही पर्यावरण में बदलाव ला सकता है और हमें ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में दे सकता है ।
ग्लोबल वार्मिंग के कारण आज लोगों की दिनचर्या काफी बदल चुकी है । पर्यावरण संरक्षण को लेकर जरूरत है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं ।
ऑक्सीजन की एक सिलेंडर 1 लोगों के लिए जिंदगी मानी जाती है वही एक पौधा एक लोगों के लिए जिंदगी बन सकता है ।
पर्यावरण संतुलित होने पर शुद्ध हवा व पर्यावरण स्वच्छ होगा तो कई गंभीर बीमारी की चपेट में आने से लोगों को बचाया जा सकता है ।
जिसके तहत आज रोसड़ा प्रखंड के मोतीपुर पंचायत भवन पर मोतीपुर पंचायत के मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी के अध्यक्षता में 400 पौधा लगाया गया।
इस कार्यक्रम में मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी ,मुखिया पति रंजीत कुमार सहनी ,मनरेगा जेई अरुण कुमार मिलन ,रोजगार सेवक अनिल कुमार, पंचायत सचिव नंदकुमार पोद्दार, मोतीपुर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं अन्य बुद्धिजीवी लोग बिहार पृथ्वी दिवस पर पौधा रोप कार अपना अपना योगदान दिए।
वहीं पर मोतीपुर पंचायत के मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी ने बताएं कि आज पृथ्वी दिवस पर पूरे बिहार भर में पौधारोपण कार्यक्रम चल रही है इस कार्यक्रम के तहत मोतीपुर पंचायत में सभी पंचायत वासियों के सहयोग से 10000 पौधा लगाने की प्रतिज्ञा ली गई है पंचायत के तमाम जनता एवं पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि अपनी अपनी भूमिका बखूबी निभाएंगे साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर 400 पौधा लगाया गया है।
Leave a Reply