दहेज के लालच में पति समेत ससुराल पक्ष वाले ने बहू को किया घर से बेघर।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।

बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत नारद पुर गांव में दहेज के लोभीयो ने अपने पत्नी को घर से बाहर निकाल कर बेघर कर दिया। उक्त महिला अपने न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रही है। करीब दो-तीन दिन से अपने मायके में रह रही है, उनका पति अपने पत्नी को खोज बीन नहीं कर रहे हैं, जिसको लेकर लड़की वालों के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो  की बेलदौर गांव निवासी राजकिशोर साह ने अपनी पुत्री अमृता कुमारी का शादी करीब 5 वर्ष पूर्व बेलदौर थाना क्षेत्र के नारद पुर गांव के  चंद्र किशोर साह के पुत्र राहुल कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के तहत किया गया था। लड़की के पिता अपने मन मुताबिक अपने बेटी के शादी में लड़के पक्ष वालों को भेज दिया। लेकिन  दहेज के लोभी ने अपनी पत्नी अमृता देवी को बीते 4 अगस्त 2020 को 11 बजे दिन में ही घर से निकाल दिया। वही अमृता देवी ने बताया कि मेरे पति राहुल साह  मेरे पिता से  दहेज की मांग बार-बार करता है, दहेज लेके आओ तो घर में रहने के लिए देंगे, नहीं तो घर से बाहर रहो, और मेरे साथ मारपीट भी करता है।

वहीं  मायके से दिए हुए सारे जेवर जाल मेरे पति ने बेच दिया। इसका विरोध करने पर मारपीट भी करता है, मैं गर्भवती थी जो पेट में लात मारने से वह बच्चा भी मर गया। इस घटना की जानकारी डुमरी पंचायत के सरपंच के पास न्याय के लिए गया तो सरपंच एवं पंच मेरे पति को समझाने के लिए गए तो उनका भी बात नहीं माना। मुझे दो छोटे छोटे बच्चे  हैं। वहीं थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि जांचो उपरांत कर दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *