खबर की असर बाढ़ से प्रभावित लोगों को मिली राहत सामग्री, पदाधिकारी पहुंचे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।
 खबर की असर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की पानी प्रवेश करने से लोगों को सरकारी सहायता नहीं  मिल रहा था जिसको लेकर सबकी खबर आठों पहर ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसको देखते हुए पदाधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को सरकारी सहायता  मुहैया करवाये।

बता दें कि सीओ अमित कुमार एवं बीडीओ शशिभुषण कुमार डुमरी गांव के बाढ प्रभावित महादलित टोला पहुंचकर बाढ पीडित 96 लोगो के बीच सुखा राशन बितरित किया ।

हालाकि सुखा राशन मे चुरा ,चीनी के अलावे अन्य आवश्यक सामाग्री का अभाव था बावजुद डुबते को मिले तिनका का सहारा से पीडित परिजन राहत महसुस कर रहे थे
 राहत सामग्री पाकर लोगों  के चेहरे पर रोनक दिख रही थी साथी राहत सामग्री लेने वाले लोगों ने सबकी खबर आठों पहर को धन्यवाद दिया लोगों ने कहा कि सबकी खबर आठों पहर हमारी पीड़ा को सरकार एवं प्रशासन तक पहुंचाया है लोगों ने यह भी कहा कि
 देर से ही सही प्रशासन ने पीडितो की सुधि तो ली ।विदित हो बिते तीन दिन पूर्व जलस्तर मे हुई बढोतरी से बढते पानी का दबाव ने  डुमरी दुर्गा मंदिर समीप स्थित पीसीसी पथ को तोड दिया था ,पीसीसी पथ के टुटते ही कोसी का पानी समीप के महादलित टोले के करीब तीन दर्जन से अधिक.घरो मे प्रवेश कर पीडित परिजनो को संकटो मे डाल दिया था तो वही भुखे प्यासे लोग घर से पानी निकलने की आस मे राहत की ओर टकटकी लगाये हुऐ थे ,लेकिन लगातार कोसी नदी के जलस्तर मे ईजाफा से ईलाका जलमग्न होता चला गया ,प्रभावित ईलाके के दर्जनो घरो समेत संपर्क पथो पर पानी ही पानी नजर आ रहा है ।
तो वही बाढ के संभावित खतरो को भांप अंचल प्रशासन ने शनिवार से राहत सामाग्री बितरण करना शुरू कर आवश्यक तैयारी मे जुट गया है इससे लोगो ने राहत की सांस ली ।वही बलैठा पंसस प्रेम कुमार ने अंचल प्रशासन द्वारा राहत सामग्री चुडा चीनी बितरण किये जाने की बात बताते कहा कि कोसी उमड चुकी है एवं ओवरफ्लो कर संपर्क के बसावट एवं संपर्क पथो को अपनी चपेट मे ले चुकी है वही जलस्तर मे लगातार हो रही बढैतरी से बाढ का संकट लगातार बढता ही जा रहा है ।इन हालात मे अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल हरसंभव मदद की मांग की है ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *