लगातार हो रही बारिश के कारण करेह की बांध दो भागों में विभाजित , लोगों में दहशत का माहौल।

पुनीत मंडल / रिपोर्टर / शिवाजीनगर।

शिवाजी नगर प्रखंड के  शंकरपुर पंचायत के शंकरपुर गांव के स्थित  बने वाटर वेज बांध पर भारी बारिश होने की वजह से बांध दो भागों में विभाजित हो गया कुछ दिन पहले मिट्टी भराई का काम जोर शोर से चल रहा था लेकिन  करेह नदी में जल स्तर में बढ़ोतरी होने तथा बारिश होने के कारण कार्य को बंद करना पड़ा।

बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण बांध दो हिस्सों में होना शुरू हो गया है। उधर नदी में पानी के बढ़ोतरी तेजी से हो रही है  ।
बांध के दयनीय स्थिति एवं नदी में बढ़ते जलस्तर को देखकर ग्रामीणों में दहशत माहौल बना हुआ है  कब बांध टूट जाएगी कहना मुश्किल है इस डर और भय के बीच में वहां का लोग अपने जीवन यापन कर रहे हैं बांध किनारे बसे लोगों का कहना है बांध पर मिट्टी कर्ण के बाद आज तक कोई पदाधिकारी बांध को सुधि लेने के लिए नहीं आया बांध धीरे धीरे दो भागों में बढ़ते जा रहा है कब बांध टूट जाएगा कहना मुश्किल है।

विभागीय पदाधिकारी को इसी ओर ध्यान देना चाहिए बांध से सटे सैकड़ों गांव बसा हुआ है बिहार  कई इलाकों में  बाढ़ एवं बारिश की पानी प्रवेश कर गया है इसलिए बांध की मरम्मत एवं निगरानी करवाना चाहिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *