ग्राम कचहरी विकास के रुपए पर उप सरपंच द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया तो अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा सरपंच रेणू देवी।

पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड के मंगलगढ़ पंचायत  ग्राम कचहरी में सरकार द्वारा  पंचायत कार्यालय में कुर्सी टेबल  खरीदने के लिए आया राशि उप सरपंच द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए जाने को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का लिया निर्णय।
बता दें कि ग्राम कचहरी में पदस्थापित सरपंच रेणू देवी न्याय सचिव रिंटू  कुमारी न्याय मित्र राजकुमार के द्वारा  ग्राम कचहरी मे आपात बैठक की गई।
इसमें वार्ड पंच नूरजहां खातून देवकी देवी मंजू देवी बबीता देवी रीमा देवी मोहम्मद हामिद दिलीप साहनी रिंकू देवी मोहम्मद शमी सीतादेवी बबीता देवी विभा देवी बैठक  में उपस्थित थे।

वहीं पर उपसरपंच अरविंद यादव बैठक से गायब हो गया बैठक के दौरान सभी लोगों ने कहा कि कार्यालय में बैठक के दौरान कभी भी उपस्थित नहीं हुए हैं जिस कारण आज तक कार्यालय में आए राशि 95000 अब तक पड़ा हुआ है ।कार्यालय के लिए कुर्सी टेबल खरीदना था उपसरपंच अरविंद यादव की  दस्खत नहीं होने के कारण अब तक पेंडिंग पड़ा हुआ है। पंचो ने बताया कि  उप-सरपंच चेक पर हस्ताक्षर नहीं किया इनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *