जन अधिकार पार्टी के नेतृत्व में युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी के नेतृत्व में महेशखूंट से माली तक एनएच 107 के जीर्णोद्धार हेतु संघर्ष अभियान का शंखनाद किया। मालूम हो कि जन अधिकार पार्टी और युवा शक्ति के दर्जनों कार्यकर्ता आदर्श इंटर विद्यालय पीरनगरा के सरस्वती स्थान के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर सुमन के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ। मौके पर उपस्थित कार्यकर्ता के साथ साथ स्थानीय बेला अनुवाद,पीरनगरा, माली के ग्रामीणों के बीच जिला प्रशासन एवं सरकार के उदासीन रवैया के प्रति आक्रोश व्याप्त किया गया। विदीत हो कि आक्रोश व्यक्त करते हुए युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि कई वर्षों से लगातार महेशखूंट-माली तक इस क्षेत्र की जनता जाम की मार को झेल रही है। इस विकराल समस्या के प्रति यहाँ के स्थानीय विधायक एवं सांसद के साथ साथ जिला प्रशासन को आवेदन प्रतिवेदन के माध्यम से दर्जनों बार ध्यान आकृष्ट कराया गया। लेकिन शासन-प्रशासन में बैठे लोग सुशासन का चश्मा पहनते हैं। पिरनगरा गांव अवस्थित सड़क तालाब नुमा चमचमाती सड़क नजर आती है। रोज लगता जाम भी फोरलेन जैसा साफ दिखाई पड़ता है। ऐसे अंधी बिहर सरकार को अब सुनाने के लिए आवेदन रुपी गुहार नहीं बल्कि जन आन्दोलन की जरुरत है। यह जन आंदोलन किसी बड़े नेता के द्वारा नहीं बल्कि इस क्षेत्र की जनता के द्वारा होगा। इन्होंने इस क्षेत्र के जनता से आह्वान करते हुए कहा कि अपनी समस्या की समाधान और क्षेत्र की विकास के लिए जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी को गुहार लगाना बंद कीजिए। अपनी चट्टानी एकता से उन्हें शक्ति का अहसास करा दिजिए कि यदि हमारे क्षेत्र का विकास नहीं तो आपको भी सम्मान नहीं दिया जाएगा। इस क्षेत्र में बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी जाएगी। आपके स्वागत में फूल की माला तो दूर पीने के लिए एक ग्लास पानी भी नसीब नहीं होगा। जब तक ऐसे लोगों को यह डर नहीं होगा तब तक आपके क्षेत्र का विकास नहीं होगा। इन्होंने जिला अधिकारी के साथ-साथ बिहार सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि 72 घंटे के अंदर महेशखूंट-माली तक एनएच 107 का जीर्णोद्धार का कार्य आरंभ नहीं हुआ तो जन अधिकार पार्टी और युवा शक्ति के साथी इस क्षेत्र की जनता के नेतृत्व में आर पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होगी। आक्रोश व्यक्त करते हुए जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव ने कहा कि जाप व युवा शक्ति के साथी आज जिस एनएच 107 की जीर्णोद्धार के लिए कसमें खाए हैं, उसे अंतिम सांस तक इस इलाके के विकास के लिए कृत-संकल्पित हैं। यह सर्वविदित है कि खगड़िया की धरती पर युवा शक्ति और जन अधिकार पार्टी के साथी जिस कार्य के लिए संकल्पित होते हैं उसे अंजाम तक पहूंचाते हैं। अपने संबोधन में युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि एनएच 107 का यह हालात कोई एक दिन में पैदा नहीं हुआ। एनएच 107 पर गड्ढ़ानुमा तालाब जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के जेब भरने में मील का पत्थर साबित होता है। इसीलिए छोटे से गड्ढों को तालाब में तब्दील कर दिया जाता है। आक्रोश व्यक्त करते हुए अपना समर्थन देते हुए शिक्षाविद ब्रजेश कुमार ने कहा कि एक तरफ दुख भी होता है वर्षों से नरकीय जीवन झेल रहे इस क्षेत्र के लोग के जहन में अपने विकास के लिए जागरूक नहीं होते है। आज यदि युवा शक्ति के साथी इस एनएच 107 की जीर्णोद्धार के लिए जो संकल्प लिए हैं। वही पीरनगरा वासी भी बिना जाति और पार्टी का प्रवाह किए इस आंदोलन में साथ देंगे। अपना समर्थन देते हुए जनतांत्रिक विकास पार्टी के जिलाध्यक्ष भवानी सिंह ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग पंद्रह वर्षों से भ्रष्टाचार की गंगोत्री में नहाते हुए भ्रष्टाचार रुपी शराब के नशे में चूर है। एक नशे में चूर व्यक्ति को सड़क में गड्ढे है या गड्ढ़ा में सड़क यह फर्क महसूस नहीं होता है।
इसलिए ऐसी सरकार से किसी भी समस्या के समाधान की आशा करना बेकार है। अपने संबोधन में युवा शक्ति के जिला महासचिव राजेश यादव, पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी योगेन्द्र कुमार ज्योति, प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर सुमन, छात्र नेता सुमित कुमार, अमृत राज, युवा शक्ति के जिला सचिव अजीत कुमार पप्पू, कृष्णा कुमार, झलेंद्र यादव, अनु प्रवीण, भूषण कुमार, सतीश सिंह, इंकू सिंह, जवाहर यादव, कविरंजन कुमार यादव आम आदमी पार्टी के नेता अनु जी ने संकल्प लिया जब तक एनएच 107 का जीर्णोद्धार का कार्य आरंभ नहीं हो जाता है तब तक न तो हमलोग चैन का नींद सोयेंगे और न हीं शासन व प्रशासन को चैन का नींद सोने देंगे।
Leave a Reply