बिहार में बढ़ते अपराध व एसटीईटी परीक्षा रद के खिलाफ रालोसपा ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन।

 

के. के. शर्मा/ समस्तीपुर

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी समस्तीपुर युवा प्रकोष्ठ के द्वारा बिहार में बढते अपराध एवं गिरती कानून व्यवस्था एवं एस टी ई टी परीक्षा रद्द करने के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यकर्म का नेतृत्व युवा प्रकोष्ठ के समस्तीपुर प्रखंड अध्यक्ष मंजय कुमार ने किया। पुतला दहन कार्यक्रम काशीपुर कार्यालय से विभिन्न मार्ग होते हुए। कर्पूरी स्मारक स्थल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और सरकार से मांग की गई कि आज हजारों छात्र – छात्राओं को नौकरी के लिए दर- दर का ठोकर खा रहे हैं। और सरकार एस टी ई टी की परीक्षा रद्द कर दी है।

युवा एवं छात्र इस सरकार में ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष समस्तीपुर अनंत कुशवाहा, राज्य परिषद् सदस्य मोहिउदृिनगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार लालबाबू महतो, नगर अध्यक्ष रालोसपा समस्तीपुर राम कुमार, दलित /महादलित प्रकोषट जिला अध्यक्ष समस्तीपुर उपेंद्र कुमार दास, विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष समस्तीपुर राजीव कुशवाहा, नगर उपाध्यक्ष समस्तीपुर इन्द्रजीत कुमार, जिला संगठन सचिव समस्तीपुर मनीष कुमार, युवा जिला उपाध्यक्ष समस्तीपुर अनिल अल्ला, छात्र प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष समस्तीपुर आफताब आलम, अरुण कुमार राय इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *