के.के.शर्मा / रोसड़ा / रिपोर्टर ।
रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर पंचायत के मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी द्वारा पंचायत में पंचम वित्त आयोग के तहत पंचायत के लोगों के बीच वितरण की गई मास्क एवं साबुन।
* वार्ड सदस्य को मास्क एवं साबुन वितरण करने के लिए देते हुए मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी फोटो।
बताते चलें कि मोतीपुर पंचायत में मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी एवं वार्ड सदस्य के द्वारा पूरे पंचायत में प्रत्येक परिवार को चार मास्क और चार साबुन दिया गया है।
हालांकि सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक परिवार को चार मास्क एवं एक साबुन देने की आदेश थी लेकिन पंचायत के मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी ने प्रत्येक परिवार के बीच चार मास्क एवं चार साबुन वितरण किये।
वार्ड सदस्य द्वारा लोगों को मास्क एवं साबुन वितरण करते हुए फोटो।
मोतीपुर पंचायत के लोगों द्वारा मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी एवं उनके पति रंजीत सहनी द्वारा किए गए इस कार्य को सराहनीय कर रहे हैं। मोतीपुर पंचायत के मुखिया द्वारा किए जा रहे कार्य को रोसड़ा प्रखंड ही नहीं पूरे देश स्तर पर तारीफ की जा रही हैं।
मोतीपुर पंचायत के मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी फोटो।
मोतीपुर पंचायत के मुखिया द्वारा सभी योजन को जमीनी स्तर पर पूर्ण रूप से काम किया गया इस काम को देखकर सरकार द्वारा मोतीपुर पंचायत के मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी को नानाजी देशमुख अवार्ड से सम्मानित किया गया था ।
Leave a Reply