सतीश कुमार यादव रिपोर्टर।
रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा बाजार स्थित पुलिस पिकेट के एएसआई संतोष शर्मा लोगों से कर रहे हैं अपील
दुधपुरा पुलिस पिकेट के एएसआई संतोष शर्मा इन दिनों खूब चर्चा में हैं। बता दें की दुधपुरा बजार में आने जाने वाले लोगो को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक कर रहे हैं साथ ही खाखी के फर्ज के साथ मानवता का भी फर्ज निभा रहे हैं दुधपुरा बजार में शाम के वक़्त भीड़ लग जाता हैं भीड़ के दौरान एएस आई संतोष शर्मा लोंगो से हाथ जोड़ कर अपील करते हैं। कोरोना वायरस को हल्के में ना ले दूरी बना कर रखे मास्क लगा कर रखें ,साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ दुकानदार ने विना आदेश का दुकान खोल रहे थे उन्हें भी समझाया गया।
समझाने के बावजूद भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उन दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि दुधपुरा बाजार में आए दिन हजारों हजार की संख्या में सबसे अधिक साग सब्जी खरीदने वाली महिलाएं आती है महिलाओं को समझाने के लिए तथा भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए महिला कांस्टेबल की आवश्यकता है
ताकि महिलाएं को महिला कांस्टेबल द्वारा समझाया जा सके और कोरोना वायरस के नियमों को पालन करवा सकें।
एएसआई संतोष शर्मा की अच्छी पहल से लोगों में बदलाव आ रही है साथ ही कोरोना वायरस महामारी से निपटने की टिप्स बताई जारहे है।
Leave a Reply