ज्ञान मिश्रा रिपोर्टर।
अररिया- अररिया पुलिस अधीक्षक धुरत शावली को मोबाइल के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा शराब निर्माण कर सप्लाई की जानकारी दी गई। साथ ही
पुलिस अधीक्षक धुरत शावली को ग्रामीणों ने यह भी कहा कि शराब निर्माता का तो जिन्दगी बेहतरीन तरीके से तरक्की कर रहा।पर शराब निर्माण कर सप्लाई करने एवं पीने और ले जाने वाला का जमावड़ा लगा रहता । लॉक डाउन का कोई असर नहीं दिख रहा, ग्रामीण ने बताया कि एक तो संक्रमण का भय दूसरा लॉक डाउन मे शराब निर्माता और सप्लाई कर्ता की चान्दी ही चान्दी हैं।
जानकारी मुहैया कराने के बाद पुलिस अधीक्षक धुरत शावली ऐक्सन लेते हुए टीम गठित कर अररिया महिला थानाध्यक्ष एवं अररिया आर एस थानाध्यक्ष एवं अररिया एस सी एस टी थानाध्यक्ष द्वारा छापामारी किया गया पुलिस को देखते भागने में कई सफल रहे उसी क्रम में एक महिला को दो लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
Leave a Reply