पूर्णिया – प्रधानमंत्री के आर्थिक विशेष पैकेज का सासंद प्रदीप सिंह किया स्वागत

ज्ञान मिश्रा रिपोर्टर।
अररिया : स्थानीय सांसद प्रदीप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया घोषणा जनहित में लिया गया ।
यह विशेष आर्थिक पैकेज, संकट की इस घड़ी में भारत में एक नया आत्म विश्वास पैदा करेगा।

आत्मनिर्भर भारत के निर्माण  के लिए प्रधानमंत्रीजी की इस घोषणा से देश की जनता में एक विश्वास और भरोसे का भाव जगा है।
हिंदुस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा आर्थिक पैकेज

20 लाख करोड़ रूपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करने के लिए  सुमित झा बाबा ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है और कहा है हमें   प्रधानमंत्री जी के संबोधन में जो यह कहा गया था कि अब  हमें स्वदेशी यानी लोकल उत्पादों को अपनाने पर जोर देना चाहिए इसपर हमलोगों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है ।

आइए हमसभी  भारतवासी Local को Global तक पहुंचाने का संकल्प लें।
इस संकल्प के साथ हम यह भी सुनिश्चित करते हैं कि 21वीं सदी भारत की होगी ।

इस पैकेज से समाज का हर वर्ग मज़बूत होगा और देश के आर्थिक विकास को एक नई गति मिलेगी ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय झा पुर्व प्रत्याशी अररिया विधान ने भी घोषणा का स्वागतयोग्य पहल बताया ।
पुर्व जिला अध्यक्ष आलोक भगत,दिलीप मेहता,प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार,विधायक विजय मंडल,सुशील सिंह प्रमुख,देवंती यादव पुर्व विधायक,जिला उपाध्यक्ष विमल सिंह,महिला नेत्री वीणा देवी,जिला अध्यक्ष संतोष सुराना,आदि नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया घोषणा जनहित में लिया गया हैं ओर आत्मनिर्भर_भारत के निर्माण  के लिए प्रधानमंत्रीजी की इस घोषणा से देश की जनता में एक विश्वास और भरोसे का भाव जगा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *