समस्तीपुर जिला में आज दिनांक – 10/05/2020 को राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने अपने आवास पर एक दिवसीय धरना सत्याग्रह समय-10:00 वजे अपराह्न से 1200 वजे तक अपने पाटीॅ पदाधिकारीगणो के साथ काला पट्टी मुह में बाल कर बैठे। कोरोना महामारी संकट काल से निपटने में नाकाम नीतीश सरकार द्वारा मीडिया कर्मियों पर लगाए गए प्रतिबंधों के खिलाफ जिले के सभी रालोसपा साथी सोशल डिस्टेश का पालन करते हुए बैनर /बोर्ड के साथ रालोसपा की पॉच सूत्री मांगों को लेकर बिहार सरकार की नाकामीयो का पुरजोर विरोध किया व लोकतंत्र की रक्षा के लिए काला दिवस मनाया गया।. रालोसपा की पॉच सूत्री मांगे:- (01)-बिहार से फंसे मजदूरों (जो घर वापसी चाहते हैं ) को बुलाने की त्वरित कार्रवाई की जाए तथा जो स्वेच्छा से वहाँ ही रूकना चाहे, उनके खाते में ही उतना रकम डाला दी जाय जितनी उनको ट्रेन से लाने में, क्वारिनटीन करने आदि पर खर्च हो जाता है। यह खर्च सरकारी आकरे घोषणाआओ के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति पर कम से कम रूपया – 10000/- का होता है अर्थात प्रति व्यक्ति रूपया – 10000/- की राशि सभी के खाते में डालने की व्यवस्था की जाए।. (02)-बिहार में रह रहे वैसे लोग जिनके खाते में अबतक मात्र रूपया – 1000/- दिया गया है, उन्हें दुसरी किस्त की राशि भी शीघ्रताशीघ्र उपलब्ध कराई जाए।. (03)-राज्य में रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु ठोस योजना बनाई जाए।. (04)-किसानों की नुकसान की भरपाई हेतु ठोस पर्याप्त एवं त्वरित कार्रवाई की जाए।. (05)-क्वारिनटीन सेन्टर से खबर संग्रहित करने से मीडिया कर्मियों को प्रतिबंधीत करने के लोकतंत्र बिरोधी आदेश अविलंब वापस लिया जाए। इन्ही मुद्दों को लेकर सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा बिहार सरकार के गलत रबैया के कारण काला दिवस मनाया गया। सरकार हमारी बात अगर नहीं मानतीं हैं। अपना आदेश वापस नहीं लेती है पाटीॅ उग्र आन्दोलन करने को विवस होगी। इस कार्यक्रम में निम्न लोगों ने भाग लिया।बुदीजीवी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष बिहार अमरजीत यादव, किसान प्रकोषट प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू महतो, प्रदेश संगठन सचिव डॉ संतोष यादव, राज्य परिषद् सदस्य मोहिउदृिनगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने कहा कि यह सब कार्यक्रम सोशल डिस्टेश का पालन करते हुए सम्पन्न हुआ। नगर अध्यक्ष समस्तीपुर राम कुमार, नगर उपाध्यक्ष इन्द्रजीत कुमार इत्यादि। जिला वासियों से अपील है कि लॉक डॉउन का पालन 100 %करे सभी लोग घरों में रहे।
Leave a Reply